HINDI NEWSभारत

पश्चिम बंगाल में रेलम चक्रवाती तूफान का कहर, जानें कहा हुआ लैंडफॉल

जहां देश के एक बड़े हिस्से में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं केरल में बारिश हो रही है, इसी बीच बंगाल की खाड़ी में भी पहला चक्रवाती तूफान भी उठा है, जिसे रेलम नाम दिया गया है। इसका सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल पे पड़ा है, मौसम विभाग ने बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात रेमल बंगाल तट से टकरा चुका है। इसके प्रभाव से कई इलाकों में बारिश हुई। इन तेज हवाओं के कारण कई इलाके के पेड़ भी उखड़े। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान के लैंडफॉल के समय हवा 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली। इस दौरान रेलम पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपाड़ा के बीच समुद्र तट से टकराया। मौसम विभाग के मुताबिक अब ये चक्रवाती तूफान कमजोर पड़ चुका है ,केंद्र और राज्य सरकार ने चक्रवात के हालात पर मौसम विभाग से पल – पल की खबरें ले रहा है।

पूर्वोत्तर भारत में बारिश के आसार

मानसून आने से पहले ही बंगाल की खाड़ी में आए इस पहले ही चक्रवात के बारे में मौसम विभाग ने बताया कि रेलम के तटों से टकराने के दौरान समुद्र में काफी ऊंची – ऊंची लेहरे उठने लगी। चक्रवात के टकराने के साथ ही बंगाल और उत्तरी ओडिशा के कई जिलों, असम और मेघालय में भारी बारिश हुई है। मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में 27-28 मई को भारी बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर से गंभीर चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ पिछले ६ घंटो के दौरान १३ किमी प्रति घंटे की गति के साथ लगभग उत्तर की और बढ़ा। गंभीर चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की गति 110 से 120 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 135 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई।

Show More

Leave a Reply

Back to top button