HINDI NEWSराजनीति

प्रधानमंत्री मोदी का इस्तीफा मंजूर, बने रहेंगे कार्यवाहक पीएम

लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं। वह लगातार तीसरी बार अपने दम पर बहुमत हासिल करने में सफल रही है।

नरेंद्र मोदी ने बुधवार (5जून) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वह राष्ट्रपति भवन पहुंचे और वहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा। राष्ट्रपति ने इस्तीफा पत्र स्वीकार कर उन्हें कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहने को कहा है। द्रौपदी मुर्मू और मोदी के मुलाक़ात की तस्वीरें भी सामने आई, जिस मे वह इस्तीफा सौंपते हुए नजर आ रहे हैं। दिल्ली में होने वाली NDA की बैठक से पहले पीएम मोदी ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति मुर्मू को सौंपा है।

राष्ट्रपति के आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट कर कहा गया कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया और प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद से नई सरकार बनने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया।”

BJP को बहुमत नहीं मिलने से बिगड़ी बात

बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 294 सीटों के साथ बहुमत मिला है। ऐसे में NDA की सरकार बने की प्रबल संभावना है, लेकिन BJP को अपने दम पे बहुमत नहीं मिली है। इस वजह से राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि कहीं एनडीए के सहयोगी दल छोड़कर नहीं चले जाएं।

सबसे ज्यादा चर्चा बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू चीफ नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को लेकर हो रही है। हालांकि, दोनों ही नेताओं ने इशारों-इशारों में एनडीए के साथ होने की बात कही है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button