HINDI NEWSभारत

छत्तीसगढ़ में पुलिस – सीआरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, 8 नक्सलियों की मौत

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक बड़े नक्सल विरोधी ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है।नारायणपुर-कोंडागांव-कांकेर-दंतेवाड़ा की डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी 53वीं बटालियन की फोर्स इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन में 8 नक्सलियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-अबूझमाड़ में चल रही थी, ऑपरेशन में एक जवान भी घायल हुआ है।

अभी भी ये ऑपरेशन जारी है और कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। अबूझमाड़ में चार जिलों की पुलिस संयुक्त ऑपरेशन कर रही है।

नारायणपुर-कोंडागांव-कांकेर-दंतेवाड़ा की डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी 53वीं बटालियन की फोर्स इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

इससे पहले 7 जमू को भी छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों और जिला रिजर्व समूह (DRG) के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें 7 नक्सली मारे गए थे।

छत्तीसगढ़ में पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रही है जिसमें इस साल अब तक 120 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं।

Show More

Leave a Reply

Back to top button