HINDI NEWSटेक - स्टार्टअप

Nothing ने लॉन्च किया Phone 2A स्पेशल एडिशन, जानिए फीचर्स के साथ क़ीमत

नथिंग यूनिक स्मार्टफोन बनाने के लिए ही मार्केट में काफी फेमस है। कंपनी अच्छे मिड-रेंज और अपर मिड-रेंज स्मार्टफोन बनाती है, जो पैसे के हिसाब से पूरी तरह से सही साबित होते हैं। कुछ महीने पहले ही Nothing ने अपना Phone 2A लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसका एक Special Edition लॉन्च किया है। फोन में लाल, पीले और नीले रंग के साथ एक अनोखे डिज़ाइन के साथ आता है, जो कि अब भारत में लॉन्च हो गया है।

नथिंग फोन 2A स्पेशल एडिशन की भारत में कीमत और उपलब्धता

नथिंग फोन 2A स्पेशल एडिशन की कीमत 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 27,999 रुपये है। सीमित समय के ऑफर के तहत, नथिंग 1,000 रुपये की छूट दे रहा है, जिससे कीमत 26,999 रुपये हो गई है।इसकी तुलना में नथिंग फोन 2a को मार्च में 8GB + 128GB कॉन्फ़िगरेशन के लिए 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया था ।

ब्रांड ने इस डिज़ाइन को ‘कलर की कहानी’ बताई

नथिंग फोन 2A स्पेशल एडिशन रेगुलर मॉडल के व्हाइट कलर वेरिएंट पर आधारित है। लेकिन इसमें रियर पैनल पर रेड, येलो और ब्लू कलर एक्सेंट हैं। ब्रांड ने इस डिज़ाइन को ‘कलर की कहानी’ बताई है। इसमें कैमरा मॉड्यूल और लोअर बैक के चारों ओर ग्रे कलर सेक्शन हैं। नथिंग ने पहले अपने प्रोडक्ट्स में इन शेड्स का अलग-अलग इस्तेमाल किया है। ब्रांड ने नथिंग ऑडियो के सभी प्रोडक्ट्स के राइट ईयरबड में रेड, नए ईयर (A) में येलो और फोन 2A ब्लू वर्जन में ब्लू कलर का इस्तेमाल किया है।

अडैप्टिव रिफ्रेश रेट 30Hz से 120Hz तक

नथिंग फोन 2A स्पेशल एडिशन में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,412 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका अडैप्टिव रिफ्रेश रेट 30Hz से 120Hz तक है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो SoC यूज किया गया है जो की 12GB रैम के साथ मिलेगा।

कैमरे की बात करें तो नथिंग फोन 2A स्पेशल एडिशन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 1/1.56-इंच साइज़ वाला 50-मेगापिक्सल सेंसर और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर शामिल है। फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। 256GB इनबिल्ट स्टोरेज और IP54-रेटेड डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड मिलता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है और यह फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है।

कैसी है बैटरी?

बैटरी के मामले में इस फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी लगी है जो की 45W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।वही फ़ोन android 14 पर आधारित नथिंग OS 2.5 पर काम करता है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button