HINDI NEWSभारत

टॉयलेट में मिले एक पेपर ने रुका दी दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट

दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि एविएशन सिक्योरिटी, डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची और फ्लाइट का बारीकी से से निरीक्षण किया।

दिल्ली एयरपोर्ट पर वाराणसी जाने वाले इंडिगो की फ्लाइट (6E2211) में मंगलवार सुबह टेकऑफ से पहले टॉयलेट में एक कागज मिला, जिसमें ’30 मिनट में बम ब्लास्ट’ लिखा हुआ था। इसके बाद फ्लाइट क्रू मेंबर्स ने पैसेंजर्स को इमरजेंसी गेट से बाहर निकालना शुरू कर दिया, फ्लाइट में कुल 176 पैसेंजर्स थे।

यात्रियों को सुरक्षित निकालने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर QRT और बम डिस्पोजल टीम बुलाई गई। प्लेन की तलाशी ली गई, लेकिन अधिकारियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।अधिकारियों ने बताया की विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, तब पायलट को टॉयलेट में एक कागज पर यह धमकी लिखी हुई मिली।

धमकी मिलने के बाद इंडिगो क्रू ने अलर्ट जारी कर यात्रियों से विमान से नीचे उतरने का अनुरोध किया, कुछ यात्री इमरजेंसी गेट तो कुछ फ्लाइट के मेन गेट से नीच कूदने लगे।दिल्ली फायर सर्विस ने बताया बम होने की सुचना मिलते ही क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची सभी यात्रियों को प्लेन के इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया। इस बीच कुछ यात्री पैनिक होकर विमान से नीचे कूदने लगे हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

निरीक्षण करने के लिए के लिए विमान को एयरपोर्ट के एक खाली हिस्से में ले जाया गया,सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया गया। और जब विमान की पूरी जांच होगई तब उसे फिर से टर्मिनल क्षेत्र में ले आया जाएगा।

Show More

Leave a Reply

Back to top button